दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त , 6 लोगों के मरने की खबर सैकड़ो घायल

पटना रेलखंड के बक्सर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक रेल हादसा होने की खबर है ,मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रेन के 6 डब्बे पलट गए हैं. अभी तक इस दुर्घटना में 6 यात्रीयों  के मरने और  एक यात्री के पैर कटने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची तो पटरी से उतर गई. इस बात की पुष्टि पुलिस ने भी की है.बक्सर के एसपी ने इस संबंध में बताया कि दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ ही रेलवे के अधिकारियों की टीम रवाना हुई है. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद अन्य ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सकीय तैयारियां की जा रही हैं. सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि कृपया किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टाफ एवं डॉक्टरों को तैयार रखें. स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से डिरेल होने के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 से अधिक डिब्बे पटरी  से उतर चुके हैं और इस हाथसे में करीब 100 के संख्या में यात्री घायल हुए हैं रेलवे और स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाई जा रही है दुर्घटना की सूचना पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने के पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच चुकी है इधर दानापुर डीआरएम भी घटनास्थल की ओर निकल गए घटना स्तर पर लोगों की भारी भीड़ जमा है आम लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं रेल सूत्रों के मुताबिक के पता चला है कि बक्सर से खुलने के बाद नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी रेल सूत्रों ने बताया कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समय पॉइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटका के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गए ग्रामीणों ने बताया रघुनाथपुर पश्चिम गुमटी का समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के टिकट पटरी से उतर गए और पलट गए पल भर में डिब्बे में यात्रियों के चेक पुकार मच गई रात होने के बाद भी रोने चिल्लाने के बाद सुनकर आसपास के लोग उसे दौड़े और इसका सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दी इधर रेल हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग और पटना जिला प्रशासन भी देर रात हरकत में आ चुका है पटना के दो बड़े अस्पतालों में जिला प्रशासन की तरफ से बेड सुरक्षित रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं सिविल सर्जन के साथ ही मच प्रशासन को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में 25 बेड फिलहाल सुरक्षित रखे गए हैं वही आईजीएमएस में भी रेल हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए बेड डिजर्व करने को कहा गया है इसके अलावा यदि जरूरत पड़ी तो राजधानी के अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों में भी रेल यात्रियों का इलाज किया जाएगा |

You may have missed