रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे के सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की

25 नवंबर को  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भारतीय रेलवे के सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।

इस समीक्षा बैठक में रेल मंत्रालय के बोर्ड के सदस्यगण, क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधक सहित अन्य विभागाध्यक्ष तथा सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक एवं अधिकारीगण तथा आरडीएसओ के अधिकारीगण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे । बैठक में रेलवे से जुड़े विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर गहन चर्चा की गयी।

बैठक में माननीय रेल मंत्री ने स्वचालित सिग्नलिंग, लाईन कर्मचारियों की कार्यावधि, यार्ड रिमॉडलिंग एवं यार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं तथा डस्टर मैनेंजमेंट टीम पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने पाक्षिक सुरक्षा कार्य योजना (Fortnightly Safety Action Plan) बनाने और उसकी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिये ।

इस समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल अपनी टीम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।

You may have missed