सड़क सुरक्षा को लेकर मीडिया एडवोकेसी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सड़क सुरक्षा को लेकर मीडिया एडवोकेसी कार्यक्रम का आयोजन बिहटा के अनिकेत होटल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट जयप्रकाश सिंह, ट्रेनर कामाख्या प्रसाद, डॉ अब्दुल रहमान,समाजसेवी रिंकू सिंह व संकल्प ज्योति संस्था के संतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि लोगों का जीवन बहुमूल्य है। सड़क दुर्घटना से आमलोग ज्यादा प्रभावित होते है। हम चाहते है कि इसकी शुरुआत हम सभी अपने घर से करें। तभी सभी लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे। छोटी घटनाओं को लोग नजरअंदाज कर देते हैं।और एक दिन वीभत्स घटना घट जाती है। तब हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता है। मीडिया का इसमें अहम रोल है। मीडिया के माध्यम से आमलोगों को जागरूक कर जीवन बचाया जा सकता है। कारण कि जीवन अमूल्य है। मौके पर नवीन कुमार,सूरज कुमार,मनोज सिंह,इश्तेयाक,धर्मेन्द्र आनंद,संतोष सिन्हा, निशांत कुमार, सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर संस्था की ओर से सभी लोगों को मोमेंट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं संकल्प ज्योति संस्था की ओर से नौबतपुर में गुड सेमेरिटन चाय स्टॉल का शुभारंभ किया गया।

You may have missed