केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से किया था आग्रह

न्यूज़ डेस्क –   केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किसानों के आग्रह पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया का ध्यान बिहार में डीएपी खाद आपूर्ति की ओर आकृष्ट कराया था। संबंधित विभाग 15 रैक यथाशीघ्र बिहार को उपलब्ध कराएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है।

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार किसानों के हितों के लिए हमेशा तत्पर हैं। डीएपी खाद के संबंध में संबंधित मंत्रालय के मंत्री डॉक्टर मांडविया को अवगत कराया था। बक्सर, रोहतास, कैमूर सहित बिहार के अन्य जिलों से किसानों ने डीएपी न मिलने से अवगत कराया था। संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मेरे कार्यालय के पदाधिकारी भी उनके संपर्क में थे। बक्सर सहित बिहार के लिए 15 रैक डीएपी यथाशीघ्र उपलब्ध होगा। इसे रवाना भी कर दिया गया है। बक्सर के लिए इफको द्वारा डीएपी का एक रैक भेजा गया है। यह दो तीन दिनों में पहुंच जाएगा। इसके उपरांत एक और रैक तीन से चार दिनों में पहुँचेगा। किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर राज्य व केंद्र सरकार कटिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed