प्रदेश में चावल की ग़ुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी

राजधानी के वेटनरी कॉलेज में ग्राउंड में बिहार स्टेट राइस मिल एसोशिएशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय राईस मिल सेमिनार सह प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी में देश व विदेशों से चावल मिल से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण चावल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा व्यावसाय मंच के प्रदेश संयोजक व बिहार स्टेट राइस मिल एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश व प्रदेश के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चावल खिलाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उसी सपने को साकार करने के लिए यह तीन दिवसीय एक्सपो मोगाम्बिका के सहयोग से लगाया गया है। यह प्रदर्शनी 25 फरवरी तक चलेगी जहां बिहार भर से हजारो किसान पहुंचकर नयी तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार व श्रवण कुमार सहित कई गणमान्य अतिथियों के द्वारा होगा। इस एक्सपो का निरीक्षण करने शुक्रवार की देर शाम सूबे पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पहुंचे जिन्होंने बाहर सेआये प्रतिनिधियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर मोगाम्बिका एक्सपो के एमपी राजू, बसंत राय, मुन्ना सिंह, आनंद कुमार सिंह, निरंजन कुमार पप्पू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed