धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 06 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 06 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रदान किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 18623/18624 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का चौधरीबांध स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का 23.57/23.59 बजे तथा दिनांक 27.02.2024 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का 02.38/02.40 बजे चौधरी बांध स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

2. गाड़ी सं. 13347/13348 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का लालगढ़ बिहार हाल्ट पर ठहराव – दिनांक 27.02.2024 से गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस का 00.58/01.00 बजे तथा गाड़ी सं. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का 03.41/03.43 बजे लालगढ़ बिहार हाल्ट पर ठहराव प्रदान किया गया है।

3. गाड़ी सं. 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का पतरातू स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस का 23.16/23.18 बजे तथा दिनांक 28.02.2024 से गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस का 00.33/00.35 बजे पतरातू स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

4. गाड़ी सं. 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का चैनपुर स्टेशन पर ठहराव- दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का 14.18/14.20 बजे तथा गाड़ी सं. 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का 20.07/20.09 बजे चैनपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

5. गाड़ी सं. 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 12259 सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस का 21.45/21.47 बजे तथा दिनांक 27.02.2024 से गाड़ी सं. 12260 बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस का 07.55/07.59 बजे कोडरमा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

6. गाड़ी सं. 22911/22912 हावड़ा-इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 26.02.2024 से गाड़ी सं. 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का 23.24/23.26 बजे तथा दिनांक 29.02.2024 से गाड़ी सं. 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस का 01.03/01.05 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है।

You may have missed