PK ने बताई बिहार में एक नए विकल्प की वजह

बीते 18 महीने से पदयात्रा कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा ​है कि बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी चाहती है कि नया दल बने। लोग चाहते हैं कि अगर बिहार में सुधार होना है तो राज्य में एक नया दल या नया विकल्प बनना चाहिए। क्योंकि जनता पिछले 30 सालों से लालू, नीतीश और भाजपा से त्रस्त हो गई है। जनता देख रही है कि उनके जीवन में सुधार नहीं हो रहा है, लेकिन लोगों को रास्ता नहीं दिख रहा है कि किसको वोट दें।

उन्होंने आगे कहा कि सामान्य आदमी अकेले तो पार्टी बना नहीं सकता है। ऐसे में जन सुराज वो अभियान है कि लोगों की ताकत को एकजुट किया जाय और सब लोग मिलकर वो विकल्प बनाएं जो हर आदमी खोज रहा है। जो हमने अपने जीवन में जो दस साल तक काम किया है कि पहले पार्टियों और नेताओं को सलाह देते थे कि कैसे वो अपनी पार्टी को संगठित कर सकें। कैसे वो चुनाव लड़कर जीत सकते हैं। जो काम हम पहले दल और नेता के लिए करते थे, वही काम अब बिहार के लोगों के कर रहे हैं कि कैसे आप लोग एक साथ आइए और नया दल बनाइए। मेरी सलाह से नेता जीते और नेता के बच्चे जीत गए। अब मेरा अपना मानना है कि मेरी सलाह से बिहार की जनता जीतेगी और उनका जीवन सुधरेगा।

You may have missed