अब लगेगी हर घरों में स्मार्ट बिजली मीटर, इंकार करने वाले उपभोक्ताओं की कटेगी कनेक्शन

न्यूज़ डेस्क :- स्मार्ट बिजली मीटर हर घर में लगेंगे| वैसे उपभोक्ता जो बिजली के कामों में बाधा पहुंचाएगी उनका बिजली कनेक्सन काट दिया जाएगा| बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है| कंपनी अपने अनुसार हर घर में स्मार्ट मीटर लगा सकती है| इसमें तीन आदेश स्पष्ट है| जिनके तहत हर घर में स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य किया गया है|

इसके लिए बिजली कंपनी को किसी की सहमति की जरुरी नहीं होगी| स्मार्ट मीटर प्रीपेड है, इसलिए पैसा समाप्त होने पर स्वंत: बिजली कट जाएगी| उपभोक्ता को इसके लिए स्वयं जागरूक होना होगा की मीटर का पैसा समाप्त नहीं हो| बिजली कंपनी को पुराने मीटर बदलने के लिए भी किसी से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है|

रिपोर्ट :- रिभा कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed