सहरसा एवं दरभंगा से सरहिंद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में सहरसा एवं दरभंगा से सरहिंद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 05551/05552 सहरसा-सरहिंद-सहरसा समर स्पेशल – गाड़ी सं. 05551 सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल 25.06.2024 (मंगलवार) को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर गुरूवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05552 सरहिंद-सहरसा समर स्पेशल 27.06.2024 (गुरूवार) को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 एवं शयनयान श्रेणी के 20 कोच होंगे ।

2. गाड़ी सं. 05585/05586 दरभंगा-सरहिंद-दरभंगा समर स्पेशल – गाड़ी सं. 05585 दरभंगा-सरहिंद समर स्पेशल 25.06.2024 को दरभंगा से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे सरहिंद पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05586 सरहिंद-दरभंगा समर स्पेशल 26.06.2024 को सरहिंद से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कमतौल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

You may have missed