चंन्द्रवंशी समाज को एकजुट करने के लिए गांव गांव में करेगें नुक्कड़ सभा – राकेश चंन्द्रवंशी

शहिद शिवनंदन प्रसाद चंन्द्रवंशी जी के 43 वीं शहादत दिवस पर बिहार प्रदेश चंन्द्रवंशी जागृति मंच के बैनर तले समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जागृति मंच के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ छोटू चंन्द्रवंशी और मंच संचालन नरेन्द्र चंन्द्रवंशी ने किया। इस मौके अध्यक्ष राकेश चंन्द्रवंशी ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए गांव गांव जाकर बैठक और नुक्कड़ सभा करेंगे। जदयू नेता नरेन्द्र चंन्द्रवंशी ने कहा की 80 के दशक में हमारे समाज के नेता गरीब गुरबे की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए, उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज को एकजुट कर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेगें। संतोष चंन्द्रवंशी ने कहा कि समाज को एकजुट करना ही हमारा लक्ष्य है। सुनील चंन्द्रवंशी ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक शहिद शिवनंदन प्रसाद चंन्द्रवंशी जी  ने शहीद होने के पहले कहा था उसको हमलोग मंजील तक पहुंचाएंगे। निरंजन चंन्द्रवंशी ने कहा कि नेता शहिद शिवनंदन चंन्द्रवंशी का शहादत दिवस को हमारे समाज के स्वयंभु कहने वाले नेता समाज को ललकार रैली कर रहे और समाज को बांटने में लगे हुए हैं उनके मंसुबे को समाज सफल नहीं होने देगा। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि का अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला परिषद् के अध्यक्ष श्रीमती अंजू चंन्द्रवंशी, फुलवारी प्रमुख ज्योति चंन्द्रवंशी, धनरूआ प्रमुख बबीता देवी,ईं जेपीएन सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ एम पाल, दिलीप चंन्द्रवंशी,प्रभात चंन्द्रवंशी,संजीव चंन्द्रवंशी, रामाकांत चंन्द्रवंशी,नागा मुखिया, रंजीत मुखिया, गोली मुखिया, दिनेश चंन्द्रवंशी,मधु चंन्द्रवंशी, कौशल्या चंन्द्रवंशी, प्रतीभा चंन्द्रवंशी,नीलम चंन्द्रवंशी, सुरेन्द्र सिंह, अशोक मास्टर, रविन्द्र चंन्द्रवंशी, बिरेंद्र कुमार पप्पू,रवि मुखिया, पप्पू चंन्द्रवंशी,नंदु चंन्द्रवंशी, डा० प्रमोद चंन्द्रवंशी, रजनीश चंन्द्रवंशी, इन्द्र सेन चंन्द्रवंशी, विनोद चंन्द्रवंशी, शशी चंन्द्रवंशी,अमीत चंन्द्रवंशी,अजय चंन्द्रवंशी,सुबोध चंन्द्रवंशी, सुशील चंन्द्रवंशी, महेश चंन्द्रवंशी, कामेश्वर चंन्द्रवंशी समेत सैंकड़ों की संख्या में समाज के बुद्धिजीवि उपस्थित थे।

You may have missed