एएसआई पर लोगों ने शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए जमकर किया विरोध

न्यूज़ डेस्क :- सोमवार की शाम कटेया नगर के पकहा मोड़ स्थित एक दवा दुकान पर शराब के नशे में धुत होकर एक युवक दवा खरीदने के लिए गया हुआ था| इसी बीच दवा दुकानदार और उस युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी| फिर दवा दुकानदार द्वारा नगर पार्षद संतोष प्रसाद को फोन कर बुलाया गया|

नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानों को बंद कर व्यवसायी भी इस हंगामे में शामिल हो गए| पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को जांच करने का आदेश दिया| अभी यह चल ही रहा था कि कटेया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक चंद्रमा राम उसी रास्ते से लौट रहे थे|

भीड़ देखकर वे गाड़ी से उतरे और शराबी युवक को पकड़ने लगे| इस दौरान एएसआई चंद्रमा राम खुद शराब के नशे में धुत थे| एएसआई चंद्रमा राम पर लोगों ने शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया| मामला कुछ ही देर में तूल पकड़ने लगा|

इसके बाद स्थानीय लोग थाना परिसर में घुस कर हंगामा करने लगे|  फ़िलहाल एसपी ने कटेया थाने के एएसआइ चंद्रमा राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिया है|

रिपोर्ट :- प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed