आयुष्मान भारत जागरूकता अभियान कार्यक्रम को झंडा दिखाकर आयुष्मान रथ को किया गया रवाना

न्यूज़ डेस्क:- शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय गर्दनीबाग से बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के उपसचिव- सह -प्रशासी पदाधिकारी अमिताभ कुमार सिंह एवं सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह आयुष्मान भारत जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत संयुक्त रुप से झंडा दिखाकर आयुष्मान रथ को रवाना किए।

उक्त अवसर पर अमिताभ कुमार सिंह ने बताया की आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का निःशुल्क चिकित्सा प्रदान किया जाता है। आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु दिनांक 17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर एवं यूटीआई के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु कैंप किया जाना है, जिससे पात्र लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड अलग-अलग निर्गत किया जा सके।

सिविल सर्जन पटना डॉ विभा कुमारी सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत हेल्थ कवरेज की विश्व की सबसे बड़ी योजना है। । यह योजना गरीबों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। गरीब जो बीमारी के कारण गरीबी के घर में चले जाते हैं उसे इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीबी के दलदल में जाने से बचाये जाने वाला कार्यक्रम है। कैंसर सहित लगभग सभी गंभीर बीमारी आयुष्मान भारत पैकेज में सम्मिलित है। कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु आयुष्मान कार्ड बनाया जाना बहुत जरूरी है इसलिए कार्यक्रम आज चलाया जा रहा है।

यह कार्यक्रम प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में करने हेतु दिशा निर्देश दी है। जिसमें आशा, आशा फैसिलिटेटर, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी ,आंगनबाड़ी सेविका एवं विकास मित्र , बुद्धिजीवी लोगों से सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निदेशक ने बताया कि चिन्हित लाभार्थियों का कार्ड बनाने में कॉमन सर्विस सेंटर एवं यूटीआई का सहयोग महत्वपूर्ण है उन्हें लाभार्थी परिवार को मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाना है।

रिपोर्ट:- प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed