बिहार के सरकारी स्कूल में अब महंगी हो गयी पढ़ाई ,कैसे पढ़ेंगे गरीब के बच्चे ?

न्यूज़ डेस्क:-  बिहार राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विधालयों में प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया गया है| माध्यमिक में मनोरंजन शुल्क को 10 से बढ़ाकर 20, विधुत शुल्क को 10 से 20 और विधालय रखरखाव के रूप में 50 रूपये नया शुल्क लगाया गया है| उसमे में भी डेढ़ गुना अधिक शुल्क बढ़ा दिया गया है| माध्यमिक में परिचय पत्र के लिए 20 रुपया कर दिया गया है जो की पहले नहीं लिये जाते थे|

 

शिक्षा विभाग ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है कि अब प्रवेश शुल्क और पलायन शुल्क को भी समाप्त करा दिया जाएगा| वैसे छात्रों जिनका नामांकन कक्षा नौ में है और उसी विधालय में कक्षा 11वीं के नामांकन शुल्क नहीं लगेगा| अनुसूची जाति, जनजाति से शिक्षण और विकास शुल्क नहीं लिए जाएंगे| परिचय पत्र शुल्क केवल नौवीं और 11वीं में ही नामांकन के समय लगेगा|

रिपोर्ट :- रिभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed