बीजेपी नेता को गोली मारने वाला घंटे भर के अन्दर थाने में किया आत्मसमर्पण

न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर के अति व्यस्ततम वरुण तल चौराहा पर गुरुवार को दिनदहाड़े भारतीय जनता पार्टी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के नालंदा जिला संयोजक संजय सागर चंद्रवंशी को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना करीब 11:30 बजे दिन की है। पीठ में गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सहयोग से भाजपा नेता को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर रहे थे उसी बीच गोली मारने वाले मुख्य आरोपी अरविंद कुमार हलवाई को 1 घंटे के अंदर थाना में किया सरेंडर। घटना का कारण रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर हुई विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि शहर के स्टेशन रोड निवासी स्वर्गीय सुरेश प्रसाद के पुत्र अरविंद कुमार हलवाई का स्टेशन रोड में होटल है। स्टेशन रोड के दोनों तरफ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए रेल प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। इस बीच सड़क के किनारे रहने वाले दुकानदारों द्वारा रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के पास आवेदन देकर समय देने की गुहार लगाई गई थी। रेलवे द्वारा इस मामले में जांच के लिए एक टीम भेजे जाने का आदेश दिया गया था। स्टेशन रोड में होटल के सामने सड़क को अतिक्रमण किए जाने के सवाल पर नागरिकों एवं दुकानदारों के बीच महीनों पूर्व विवाद हुआ था। इसी विवाद में नागरिकों की ओर से संजय सागर चंद्रवंशी भी शामिल थे। बताया जाता है कि पूर्व के विवाद को लेकर संजय सागर चंद्रवंशी को अरविंद कुमार हलवाई ने गोली मार दिया है। इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष गौरव प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े भाजपा नेता को गोली मार जाने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़ा हो गया है। उन्होंने इस घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश की संभावना व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी है। घटना के 1 घंटे के अंदर गोली मारने वाले आरोपी हिलसा थाना में किया सरेंडर। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे साजिश होने की आशंका को देखते हुए पुलिस सीसीटीवी एवं वैज्ञानिक तरीके से मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed