पांचवी पुण्यतिथि पर याद किए गए ग्रामीण इंटर कॉलेज दीरीपर के संस्थापक कौशल बाबू

न्यूज़ डेस्क – हिलसा अनुमंडल अंतर्गत कराय परसुराय प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में अवस्थित ग्रामीण इंटरमीडिएट महाविद्यालय दीरीपर बहौदी बिगहा के संस्थापक कौशल किशोर प्रसाद सिंह की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर कालेज प्रांगण में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो कमल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ,नालंदा जिला के ब्रांड एंबेसडर आशुतोष कुमार मानव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर स्वर्गीय श्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में कॉलेज की स्थापना करना कोई साधारण बात नहीं है। कौशल बाबू जैसे महामानव ने इस असंभव कार्य को संभव करके दिखा दिया। इनकी कार्य कुशलता एवं लगन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। उन्होंने कॉलेज के अलावा इस इलाके में शिक्षा, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए अथक प्रयास किया था। इसका प्रतिफल आज हम सबों के सामने हैं। अपने संबोधन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी शरण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्ञान का दीपक जलाने वाले प्रखर समाजसेवी एवं शिक्षाविद कौशल बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए। समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि कौशल बाबू न सिर्फ एक शिक्षाविद थे वल्कि एक कुशल कवि एवं सफल समाजसेवी भी थे। नशा विरोधी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर उनके द्वारा लिखी गई दर्जनों कविताएं आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया शिव सहाय प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्नातक स्तर के संस्थान खोलने का कौशल बाबू का सपना था। उनके सपने को साकार करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा मकरौता पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार उर्फ निरंजन, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार, विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विकास कुमार, कराय परशुराय जिला परिषद अजय कुमार छात्र नेता धनंजय कुमार, भाजपा हिलसा नगर मंडल के अध्यक्ष गौरव प्रकाश, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष संजय कुमार प्रभाकर, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, समाजसेवी दिलखुश कुमार चंद्रशेखर प्रसाद समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने भी संबोधित करते हुए संस्थापक स्वर्गीय श्री सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि समारोह का सफल संचालन कॉलेज के वरीय प्राध्यापक प्रोफेसर रामरतन प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में कालेज के प्राध्यापक प्रो उमेश प्रसाद, सुनील कुमार, हरेंद्र कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, अरुण कुमार ,अशोक कुमार सुमन, सत्येंद्र कुमार ,रामाशीष प्रसाद, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार ,राजू कुमार , वृंद प्रसाद आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed