लता मंगेशकर ने “इक प्यार का नगमा है” गीत रानू मंडल के गाने पर आखिर क्यों कहा था ……….

  एक प्यार का नगमा है  ………..

हाँ इस गाने को भारत की स्वर कोकिला लता दीदी ने गाया था और उस समय ये गाना लोगों को बहुत पसंद भी आया था फिर दूसरी बार इसी गाने ने एक बार एक दूसरी महिला को पोपुलर बना दिया जो एक छोटे  से प्लेटफार्म पर गा गा कर अपनी पेट पाला करती थी

हाँ हम बात कर रहे हैं रानू मंडल की जो पश्चिम बंगाल के राणा घाट प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों के बिच लता दीदी के गाने को गाकर अपना दिन काट रही थी

जिसे 26 साल का एक लड़का अतिंद्र चक्रबर्ती जो कि पेशे से इंजीनियर है उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया..और उसके बाद जो हुआ वो आप से छुपा हुआ नहीं है

लता दीदी के गाये इस गीत एक प्यार का नगमा है  का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि लोगों ने रानू के लिए कैंपेन चलाना शुरु कर दिया .. लोग इसे फॉरवर्ड करते गए और रानू मंडल की आवाज एक छोटे से प्लेटफार्म से निकलकर देश दुनिया के लोगों तक अपना पहुँच बना  लिया

वैसे तो इस घटना के बाद रानू मंडल को कई तरह के ऑफर आने की बात सोशल मिडिया पर चलने लगी लेकिन लता दीदी ने जो कहा वो आप भी जानिये

लता मंगेशकर …….

“अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुश किस्मत समझती हूं लेकिन मुझे लगता है कि नकल करके कामयाब होना सही नहीं है और  यह विश्वसनीय तरीका भी नहीं है किसी फेमस के गाने गाकर आप कुछ समय के लिए फेमस हो सकते हो लेकिन ये ज्यादा देर तक आपके साथ नहीं रहेगा मेरी सलाह है कि आप वास्तविक रहो …मैं केवल ये कहना चाहती हूं कि आप मेरे और मेरे कलिग्स के गाने गाएं… लेकिन एक समय के बाद आप खुद के गाने जरुर गाएं जो आपकी अपनी पहचान साबित करेगी ” ……

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed