डाक कर्मियों ने कोरोना काल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया -संतोष कुमार ,डाक निरीक्षक

हिलसा (सुशिल) डाक कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर सोमवार को डाक निरीक्षक कार्यालय में डाक कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसका  नेतृत्व पश्चिमी अनुमंडल हिलसा के डाक निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने की ।


आयोजित समीक्षा बैठक में पश्चिमी अनुमंडल हिलसा के डाक निरीक्षक श्री तिवारी ने कहा है कि भारतीय डाक विभाग ने कोविड-19 संक्रमण जैसे महामारी में जिस तरह से डाक कर्मियों द्वारा कोरोना मरीजों के घर कोरोना किट पहुंचाने जैसा काम करके  बहादुरी का परिचय दिया है।

दूसरी ओर देश में या विदेश में जब जब इस प्रकार की महामारी उत्पन्न हुई है। तब तब भारतीय डाक विभाग के डाक कर्मियों ने अपनी अहम योगदान देने का परिचय दिया है। कुछ दिन पूर्व डाकघरों में गंगाजल का विक्रय किया गया, कभी एलडी वल्व , बेचने में डाक विभाग के कर्मियों जिस तरह से तत्परता दिखाया गया है।

भारतीय डाक विभाग की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है दूसरी ओर ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा अटल पेंशन बचत बैंक खाता सुरक्षा बीमा योजना, रेकरिंग खाता, टाइम डिपॉजिट खाता जैसे ऐसे दर्जनों खाता डाकघरों में खोले जा रहे हैं जिसके लिए समीक्षा बैठक किया गया है

इस बैठक में भारतीय डाक विभाग द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करना डाक कर्मियों को दायित्व होता है इस बैठक में ओभर सियर रामप्रवेश प्रसाद , दुबे जी उप डाकघर हिलसा के पोस्ट मास्टर शैलेंद्र कुमार यादव, शाखा डाकपाल शशि भूषण कुमार नवनीत कुमार विकास कुमार मनोज कुमार अखिलेश तिवारी सुभाष तिवारी राजेश कुमार जैसे दर्जनों डाक कर्मी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed