इस बार की गर्मी पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है ,इसलिए आप भी रहें सतर्क

जैसा की पहले से लोगों को अनुमान था कि इस बार गर्मी अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी ठीक वैसा ही तापमान ने अपना रंग दिख्नाना शुरू कर दिया है , होली खत्म हुए मात्र 2 दिन ही बीते है लेकिन बिहार में सामान्य की अपेक्षा तापमान में तीव्बर गति से बढ़ोतरी हो रही है.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 31 मार्च तक 36 डिग्री से 39 डिग्री या 40 डिग्री सेल्सियस तापमान हो सकते हैं . लेकिन राहत की बात यह भी है कि आज से आगामी 5 से 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहेंगे. तापमान 39 डिग्री का होगा लेकिन अनुभव 36 से 37 डिग्री होंगे .

 

मौसम विभाग के अधिकारी आनंद शंकर ने बताया कि तापमान बढ़ने का मुख्य कारण प्रतिचक्रवात है ,कई बार बिहार में प्रति चक्रवात का क्षेत्र बना था. जिसके कारण 18 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है . अभी जो तापमान है वह सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है और यह तापमान अभी कमने के आसार नहीं है

अभी तक की जानकारी के मुताबिक़ आगामी मार्च 31 मार्च तक बारिश की संभावना नहीं बन रही है .अगर अप्रैल महीने में बारिश होती है तो तापमान में गिरावट आ सकती है .हालांकि आनंद शंकर ने राहत की बात यह बताया कि आज से तापमान आगामी 5 से 6 दिनों तक तापमान बढ़े हुए जरूर रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा .39 डिग्री तापमान होने के बाद भी अनुभव 36 से 37 डिग्री जैसा रहेगा .इसका इसका मुख्य कारण है कि पछुआ हवा ऊपर से 10 किलोमीटर ऊपर तक बह रही है, जो मौसम को शुष्क किए हुए हैं .

फिलहाल पटना समेत बिहार के अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट की संभावना तो नहीं है लेकिन गर्मी से बेचैन होने की भी हालात नहीं दिख रहे हैं .आनंद शंकर ने कहा अप्रैल महीना सामान्य तापमान होने की संभावना है और ऐसी कोई बात नहीं है कि इस बार बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार हैं .अभी समय से पहले ज्यादा गर्मी जरूर है लेकिन आगे सामान्य तापमान रहेंगे .

ऐसे में जरुरत है कि आप इस भीषण गर्मी से बचने के उपाय सोच लें और ज्यादा से ज्यादा कड़ी धुप और लू में  निकलने से बचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed