भाकपा माले के द्वारा अनुमंडल में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ एसडीओ और डीएसपी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

हिलसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदहा गांव वीरेश राम की हुई निर्ममता पूर्वक सामंती शक्तियों के द्वारा शरीर पर तेजाब डालकर हत्या के खिलाफ एवं परवलपुर थाना अंतर्गत अलावा गांव में महिलाओं की सामंती शक्तियों के द्वारा हुई निर्मम पूर्वक हत्या के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले की ओर से अनुमंडल मुख्यालय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मुख्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव अरुण यादव कार्यालय सचिव दिनेश कुमार यादव प्रखंड कमेटी सदस्य कम्मू राम अशोक पासवान संयुक्त रूप से चले। प्रदर्शन बाबा अभय नाथ मंदिर के निकट से निकलकर सिनेमा मोड योगीपुर मोड़ होते हुए अनुमंडल और अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन में सैकड़ों महिला पुरुष ने हाथ में झंडा लेकर क्रूर नालंदा एसपी को बर्खास्त करो हिलसा थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करो पुलिस सामंती गठजोड़ मुर्दाबाद नालंदा जिला में बढ़ रहे हत्या और अपराध पर अविलंब रोक लगाओ आदि नारे बड़े ही जोश खरोश के साथ लगा रहे थे । इस प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य कम्मू राम ने किया प्रदर्शन मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव हिलसा अरुण यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकाश की बात करते है परंतु सच्चाई यह है कि आज बिहार में सामंती शक्तियां और अपराधियों के द्वारा गरीबों पर हमला बढा रहा है और तो, और इनके गृह जिला नालंदा में विगत 1 सप्ताह के अंदर करीब आधा दर्जन लोगों की हत्याएं अपराधी सामंती शक्तियों के द्वारा हुई है। हिलसा के नदहा गांव में वीरेश राम की हत्या और उसके बाद पुलिस की कार्रवाई पुलिस गुंडा गठजोड़ को साफ-साफ सामने ला दिया है। नदहा गांव में पुलिस के द्वारा किया गया कुकृत्य अंग्रेजी हुकूमत को भी पीछे छोड़ रही है। 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 80 वर्ष के बूढ़े व्यक्ति तक को पुलिसिया कार्रवाई में नहीं बख्शी गई। पुलिस ने डकैत की तरह मध्य रात्रि में कई घरों की किवाड़ को तोड़ डाला जेवरात से पैसे तक लूट लिए छोटे दूध मुझे बच्चे तक को बेरहमी से पीटा यही नहीं किशोर बच्चे को नामजद अभियुक्त बना डाला। भाकपा माले इस घटना को कड़ी निंदा करती है। और अभिलंब पुलिस द्वारा किया गया झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग करती है। हत्यारे को स्पीड डायल कर अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग करती है। तथा दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने तथा जानमाल की क्षति का जनता को मुआवजा देने का मांग करती है। इसके साथ ही वीरेश राम के हत्यारा अभियुक्त की पत्नी धर्म शिला देवी के द्वारा जो मनगढ़ंत गलत इल्जाम लगाकर पुलिसिया साठगांठ के जरिए जो मन का हंस मुकदमा गरीबों पर किया गया है। तत्काल इसे वापस लेने की मांग करती है। दूसरी ओर परवलपुर थाना अंतर्गत अल्लामा गांव में दो दो महिलाओं की हुई निर्मम हत्या के हत्यारों को अभिलंब गिरफ्तार कर उसे भी स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है। इस मौके पर भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य जय प्रकाश पासवान इंकलाबी,नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष संजय पासवान, प्रखंड कमेटी सदस्य अशोक पासवान, इंदल बिंद खेत ग्रामीण मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य शिव शंकर प्रसाद, किसान नेता बाखोरी प्रसाद समेत आदि नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

You may have missed