जिलाधिकारी ने पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान दल की ब्रीफिंग/डिस्पैच की बैठक

रविवार  बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2022 पटना स्थानीय निर्वाचन पदाधिकारी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त मतदान दल कर्मियों के तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं डिस्पैच के अवसर पर बैठक का आयोजन जिलाधिकारी पटना की अध्यक्षता में पुराना समाहरणालय परिसर, गांधी मैदान ,पटना में आयोजित किया गया।


जिला अधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार विधान परिषद का निर्वाचन दिनांक 4 अप्रैल 2022 सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर अपराहन 4:00 बजे तक संपन्न होगा। दिनांक 4 अप्रैल 2022 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भीक वातावरण में मतदान कराने हेतु पटना स्थित सभी 23 प्रखंड मुख्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचक की कुल संख्या 5275 है। मतगणना 7 अप्रैल 2022 को होगी।


कुल 10 सेक्टर पदाधिकारी एवं 7 जोनल दंडाधिकारी एवं जोनल पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूरी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जाएगी।

 


जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से संयुक्त आदेश में लिखित अपने दायित्वों का संपूर्ण निर्वहन करने की बात कही। समय से मतदान शुरू करवाने एवं पहचान पत्र देखकर ही संतुष्ट हो जाने पर मतदान करने देने पर जोर दिया। मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर लगातार अलर्ट मोड में रहने एवं प्राइवेट फोर्स/गार्ड और प्राइवेट शस्त्र का Showoff कतई नहीं होने देने का निर्देश एवम मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले को चिन्हित कर उनपर सख्त कारवाही करने का निर्देश दंडाधिकारीगण को दिया गया। मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब सूचना देने की बात कही गई। 4:00 बजे शाम में मतदान खत्म होने पर दंडाधिकारीगण सतर्कता के साथ सभी आवश्यक सामग्री बजरागृह में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे।


उक्त मतदान प्रक्रिया हेतु जिला स्तर पर अस्थाई जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना पटना समाहरणालय में की गई है जिसका नंबर 0612 2210 138, 0612 2210 133 एवं 0612 2210 134 है। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।

अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के संकल्प के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

 

You may have missed