हावड़ा-जयनगर-हावड़ा पैसेंजर का परिचालन नए नंबर 13031/13032 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस के रूप में पुर्नबहाल

हावड़ा और जयनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 53041/53042 हावड़ा-जयनगर -हावड़ा पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को परिवर्तित नम्बर के साथ गाड़ी सं. 13031/13032 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस के रूप में नये समय एवं ठहराव के साथ पुनर्बहाल किया गया है । यह परिवर्तन हावड़ा से 04.04.2022 से जबकि जयनगर से 05.04.2022 से प्रभावी हो रहा है ।

गाड़ी सं. 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस हावड़ा से दिनांक 04.04.2022 से सप्ताह के  प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 12.05 बजे जयनगर पहुंचेगी ।  वापसी में, गाड़ी संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस जयनगर से दिनांक 05.04.2022 से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 19.47 बजे खुलकर अगले दिन बुधवार को 21.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी । यात्रीगण विस्तृत समय-सारणी के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in या स्मार्टफोन उपयोगकर्ता NTES AAP  का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

इस ट्रेन का परिचालन हावड़ा और जयनगर के बीच बंडेल-वर्द्धमान-बोलपुर शांतिनिकेतन -रामपुर हाट-पाकुर-साहेबगंज-भागलपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर-किउल-हाथीदा अपर-राजेन्द्र पुल-बरौनी-बछवारा-दलसिंहसराय-समस्तीपुर-दरभंगा-सकरी-मधुबनी के रास्ते किया जायेगा । इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 11 कोच होंगे ।

 

You may have missed