पटना में राजद ने जद यू से छिनी सीट तो नालंदा में रीना यादव का जलवा बरकरार

एमएलसी चुनाव के परिणाम इस बार चौकाने वाले मिल रहे है पटना में सताधारी दल दबदबा इस बार ख़त्म हो गया है इस बार राजद के कार्तिकेय ने जदयू के एमएलसी बाल्मीकि सिंह को तीन सौ से अधिक मतों से चुनाव में पराजित कर दिया है |

कहा जा रहा है पटना की सीट पर इस बार अनंत सिंह का असर देखने को मिला है जिस समय से कार्तिकेय के नाम की घोषणा हुई थी उसी समय से उनकी जीत को लेकर सौ फीसदी दावा किया जा रहा था |

इधर मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में इस बार पूर्व एमएलसी राजू गोप की पत्नी और पूर्व एमएलसी रीना यादव का जलवा बरकार रहा ,वैसे ये भी कहा जा रहा है उनकी जीत का श्रेय सीधे सीधे  नीतीश कुमार का है ,हाल में नीतीश कुमार लगातर नालंदा के अलग अलग क्षेत्रों में निजी तौर पर घूम रहे थे और अपने पुराने साथियों से मिल रहे थे उसका भी असर इस चुनाव में देखने को मिला

साथ ही इस चुनाव में राजद की किरकिरी भी हुई है क्योंकि राजद ने यहाँ पहले विजय यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो कुछ ही दिन में रणक्षेत्र से बाहर होकर आलाकमान को ये बता दिया कि वो एमएलसी चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं है बाद में उनके जगह पर पार्टी की और से विरमणी यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया लेकिन उनके चुनाव मैनेजमेंट पर दल के लोगों ने ही सवाल खड़े करने शुरू कर दिए और अंत में  चुनाव में उन्हें  शिकस्त खानी पड़ी | बहरहाल इन सब बातो का फायदा रीना देवी को हुआ और वो 1468 वोट से चुनाव जीत गयी |

अब अगर नवादा की बात करें तो राजद के बागी उम्मीदवार अशोक यादव ने निर्दलीय के रूप में रहते हुए चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल हुई है |

You may have missed