रेल सुरक्षा बल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

पूर्व मध्य रेल का रेल सुरक्षा बल द्वारा कुशलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है. दिनांक-06.04.2022 को हाजीपुर में डयूटी के दौरान महिला आरक्षी ने प्लेटफार्म नंबर-03, पर एक लड़की को डरी-सहमी बैठी अवस्था में देखा। महिला आरक्षी द्वारा उस लड़की को चाइल्ड हेल्प डेस्क हाजीपुर लाया गया तथा संपूर्ण कार्रवाई करते हुए लड़की के परिजन आने के बाद उस लड़की को उसके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द किया गया ।

इसी तरह दिनांक 06.04.2022 को रेलवे सुरक्षा बल जयनगर के ऑन ड्यूटी आरक्षी लोकेश कुमार सिंह को समय 18:00 बजे जयनगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02/03 पर एक भटकते हुए बच्चा मिला। जिसे रेलवे सुरक्षा बल/जयनगर लाया गया । इसके उपरांत उप निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा उक्त बच्चे से पूछताछ करने पर अपना नाम शिवम पिता – सोनू गुज्जर माता – रीता देवी घर -बोरीवली (मुंबई) बताया। इसके उपरांत अग्रिम कार्रवाई करते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन जयनगर को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन जयनगर के टीम मेंबर सविता देवी और पप्पू पूर्वे रेलवे सुरक्षा बल ओपी जयनगर पहुंचे तथा एसआई रमेश कुमार के द्वारा सुपुर्दगीनामा बनाते हुए उक्त लड़के को अग्रिम कार्रवाई हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन जयनगर को सुपुर्द किया गया ।

दिनांक 06-04-2022 को निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में उप आसूचना अपराध शाखा धनबाद की टीम द्वारा कोडरमा स्टेशन के प्लटफार्म नंबर -04 पर गाड़ी संख्या -13305 धनाबद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगमन के समय एक व्यक्ति को एक काले रंग का कपड़े का बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया जिसके बैग को चेक करने पर उसमें 35 अदद देशी शराब की बोतल बरामद हुई । इसी तरह दिनांक 06/04/2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजेंद्रनगर पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां का सामान बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में छूटने की सूचना दी गई. रेल सुरक्षा बल द्वारा बैग को बरामद कर उक्तब व्यीक्ति की उचित पहचान करते हुए सामान उसे सुपुर्द कर दिया गया ।

दिनांक 06.04.22 को रेल सुरक्षा बल पोस्ट किउल के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा 01 टी० ओ० पी० बी० नाम मुकेश कुमार उम्र 18 वर्ष पिता अजय मंडल, नि- पुरानी बाज़ार, चितरंजन रोड, थाना नगर, जिला-लखीसराय को पकड़ा गया | जाँच के क्रम में उसके पास से 01 चोरी का मोबाइल बरामद किया गया । बरामद मोबाइल एवं गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी/किउल को अग्रसारित किया गया।

You may have missed