हिलसा में धूम धाम से मनाया गया छठ महापर्व ,सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारीयों का इस महापर्व में रहा भरपूर योगदान

 नालंदा के हिलसा प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व मनाया गया। जिसमें मुख्य रुप से हिलसा सूर्य  मंदिर तालाब, बाबा अभय नाथ धाम मंदिर परिसर, मलामा छठ घाट, कृष्णापुर सूर्य मंदिर तालाब, रेडी लोकाईन नदी समेत विभिन्न गांव के जलाशयों में छठ व्रतियों ने अर्ध्य दिया। हिलसा शहर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में छठ व्रतियों के ठहरने के लिए हिलसा नगर परिषद की ओर से नि:शुल्क साफ सफाई किया गया। साफ सफाई के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। व्रतियों की सुरक्षा को लेकर तालाब में चारों तरफ से बैरिकेडिंग किया गया था। शौचालय, रोशनी, चिकित्सक, दमकल कर्मियों को अपने गाड़ी के साथ तैनात देखा गया , एसडीआरएफ के टीम हमेशा बैरिकेडिंग के अंदर गस्ती करते देखे  गए। हिलसा पुलिस बल की सूर्य मंदिर तालाब के अलावे चौक चौराहे पर तैनात थे।

हिलसा थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण, कुणाल चंद्र सिंह, अमित सिंह, समेत अन्य पुलिसकर्मी घूम घूम कर जायजा लेते रहे। छठ पर्व के तीसरे दिन डूबते सूरज एवं चौथे दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के समय सूर्य मंदिर परिसर में मुख्य स्थल पर हिलसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी, नगर परिषद कार्यपालक अभियंता संदीप कुमार, मनसुधन कुमार , रजनीश कुमार, जदयू कार्यकर्ता पंकज कुमार उर्फ रणधीर, नालंदा के ब्रांड एंबेसडर आशुतोष कुमार मानव माइक की माध्यम से साफ सफाई के साथ लोगों को गहरे पानी में आने से सचेत करते रहे।

You may have missed