इस्लामपुर के पकडिया विगहा में अगलगी से 2 दर्जन किसानो के लाखों रूपये के फसल हुए जल कर राख ,राजद विधायक राकेश रौशन पीड़ित किसानों से मिलकर मुआब्जा दिलाने का दिया भरोसा

इस्लामपुर प्रखंड के खुदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़िया बीघा गांव में आग लगने से के खलिहान में रखे लाखों रुपए की फसल के जल कर राख होने की खबर सामने आई है |  बताया जाता है कि आज 11:00 बजे दिन में अचानक करीब दो दर्जन किसानों के खलिहान में आग लग गयी जिसमे लाखों की सम्पति का नुक्सान हुआ है ,बताया जाता है इस अगलगी में कई घरों को भी नुक्सान पहुंचा है और कई मवेशी भी इसकी चपेट में आये हैं |

इस घटना की सुचना जैसे ही स्थानीय राजद विधायक राकेश कुमार रौशन को मिली उन्होंने नालंदा के जिलाधिकारी को फोन कर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया जिसके बाद अग्नि शमन दस्ते की मदद से इस भीषण आग पर काबू पाया जा सका |

स्थानीय लोगो के मुताबिक़ आग लगने की वजह ठीक ठीक नहीं लग सका लेकिन कहा जा रहा है कि करीब 2 दर्जन  किसानो को इस अगलगी से भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने सरकार से मुआब्जे की गुहार लगाई है ,खबर लिखे जाने तक अगलगी के शिकार हुए किसानो को किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिल पाया है और इस मामले में किसी तरह की कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा सकी है

इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रोशन ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की खबर मिली उन्होंने तत्काल नालंदा के जिलाधिकारी को फोन कर इस घटना में त्वरित कार्यवाही करने को कहा जिसके बाद जिलाधिकारी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया, विधायक ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजे दिलावने के वो  जल्द ही जिलाधिकारी से मिलेगे और क्षति पूर्ति दिलवाने का काम करेगें |

अगलगी के शिकार हुए किसानों में श्याम जी यादव, शिवजी यादव, अशोक यादव, रंजन यादव ,अरुण यादव ,अनील ,दयानंद, संतोष सिहं एवं शारदा देवी के अतिरिक्त दर्जन भर से अधिक के नाम शामिल हैं जिनके गेहूं के पुंज में आग लगी है और सभी जल कर राख हो गया |

You may have missed