हिलसा से गायब बच्चे की लाश झाझा से हुई बरामद,बच्चे की हत्या करने वाले तीनों अपराधी गिरफ्तार

शहर के बिहारी रोड से 5 दिन पूर्व गायब हुए 14 वर्षीय बच्चा प्रियांशु उर्फ रिशु कुमार की शव को झाझा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। बच्चे की निर्मम हत्या में शामिल तीनों अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 मोबाइल बरामद किया गया है। इसमें फिरौती की मांग किए जाने वाले मोबाइल भी शामिल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुरारी प्रसाद हिलसा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हिलसा शहर के बिहारी रोड निवासी अजय कुमार का 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु उर्फ रिशु कुमार अपनी मां की डांट सुनकर घर से निकल गया था। इसके बाद सुबह हिलसा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर फतुहा जाने वाली ट्रेन पर बैठ गया। फतुहा स्टेशन पर उतर कर पटना की ओर से आ रही ट्रेन पर चढ़कर वह बच्चा झाझा पहुंच गया। झाझा स्टेशन पर उतर कर वह इधर उधर भटक रहा था। इसी बीच स्टेशन पर रह रहे कुंदन पंडित की बच्चे पर नजर पड़ी। इसके बाद उसने अपने साथी निरंजन पंडित एवं रविंद्र पंडित के साथ मिलकर इस बच्चे को खाना खिलाया। इसके बाद बच्चे को उसके माता-पिता से मोबाइल पर बात हुई करवाया। तीनों अपराधियों ने बच्चे के परिजन से ₹500000 फिरौती की मांग भी की । परिजन पैसा देने के लिए तैयार भी हो गए। इसके पूर्व तीनों ने मिलकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर लाश को जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के पुलिया के नीचे फेंक दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि बच्चे के गायब होने के बाद उसके परिजनों द्वारा हिलसा थाना कांड संख्या 276/ 22 के तहत 20 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद नालंदा के पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने तकनीकी एवं मानवीय आधार पर कई ठिकानों पर लगातार 24 घंटे तक छापामारी की गई। इसमें जमुई , भागलपुर तथा झारखंड के देवघर जिले की पुलिस द्वारा भी सहयोग लिया गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र से कुंदन पंडित की गिरफ्तारी की गई। इसकी निशानदेही पर आसपास के विभिन्न स्थानों से निरंजन पंडित एवं रविंद्र पंडित को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद झाझा थाना क्षेत्र के पुलिया के पास से बच्चे की क्षत-विक्षत शव को भी बरामद किया गया। निरंजन पंडित एवं रविंद्र पंडित जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव का रहने वाला है। इसी प्रकार कुंदन पंडित जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमा मरहर गांव का निवासी है।

You may have missed