Ultratech कंपनी से कुछ ही दुरी पर Ultratech के नकली सीमेंट कारोबारी का धंधा फलफूल रहा है

अल्ट्राटेक का नकली  सीमेंट इन दिनों बिहार के छोटे-छोटे बाजार में खुलेआम  बेचा जा रहा है और इसकी खरीद उन लोगों द्वारा की जा रही है जो नहीं जानते कि आखिर कौन अल्ट्राटेक असली है और कौन अल्ट्राटेक नकली है लेकिन दुर्भाग्य वाली बात यह है कि जो लोग भी इस नकली अल्ट्राटेक सीमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह नहीं जानते कि अगर इस सीमेंट के माध्यम से मकान उन्होंने बनवाया है तो उस मकान की नींव कमजोर हो सकती है उसकी छत कमजोर हो सकती है जो कि एक भयंकर और खतरनाक घटना को दावत दे सकती है

हालांकि इस संदर्भ में एक शिकायत नालंदा जिले के करायपरसूराय थाने में दी  गई लेकिन पुलिस वाले यह कहकर इस मामले से पल्ला झाड़ लिए की दुकान वाले का  खरीदारी करने वाले के पास काफी पैसा बकाया है और इस वजह से  खरीदार दुकान वाले पर गलत आरोप लगा रहे हैं

वैसे पुलिस अगर चाहती तो कराय थाना एरिया से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट की फैक्ट्री के किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बुलाकर उस सीमेंट की  जांच करवा सकती थी वो सीमेंट की बोरी असली है या  नकली लेकिन उसने ये  करना मुनासिब नहीं समझा क्योंकि उसे उस दुकानदार की तरफ से मोटी रकम जो दे दी गई थी ऐसे में उसने इस मामले को रफा-दफा करना ही जरुरी नहीं समझा |

इस तरह की घटना कोई आम बात नहीं है बिहार की राजधानी पटना में कई बार इस तरह के सीमेंट के नकली अड्सडे का पुलिस भंडाफोड़ कर चुकी है लेकिन अब इसके धंधेबाज अपने धंधे को ग्रामीण स्तर या फिर छोटे बाजार में शिफ्ट कर दिया है और पुलिस की मिली भगत से अपना काला कारोबार फैला रहा है

इस तरह के खेल बैसे समय में हो रहा है जब बिहार की सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात करती है और असली और नकली करने वालों के  खिलाफ लगातार अभियान चलाने का दावा करती है वहां इस तरह का खेल खेला जा रहा है और यह धंधा पुलिस की निगरानी में चल रहा है |

You may have missed