इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन के दावते इफ्तार में जाति ,धर्म ,सम्प्रदाय की दीवार तोड़कर पहुंचे लोग ,कई दलों के राजनितिक दिग्गजों ने भी लिया हिस्सा

राजद विधायक राकेश कुमार रोशन ने इस्लामपुर नगर पंचायत स्थित कर्पूरी टाउन में दावते इफ्तार का आयोजन किया जिसमें  रोजेदारों की भारी भीड़ देखी गई ,वैसे तो इसके पहले भी इस्लामपुर में दावते इफ्तार का आयोजन किया जा चूका है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इसके पहले इतना बड़ा आयोजन कभी नहीं हुआ था |

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस इफ्तार ने पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ दिए जिसमे न तोअमीर गरीब का फर्क दिखा और  न बड़े छोटे का भेदभाव ,खुद विधायक राकेश कुमार रौशन अमीर गरीब सभी तरह के लोगों का मेजबानी करते देखे गए ,यहाँ तक इस इफ्तार में राजनीति की दीवार को भी उन्होंने गिराने का काम किया ,विधायक ने न सिर्फ राजद के लोगों को बुलाया बल्कि सत्ताधारी दल जदयू और भाजपा के भी लोगों को बुलाकर अमन और शांति का पैगाम दिया |इतना ही नहीं इस इफ्तार में कांग्रेस लोजपा के सात साथ वाम दल के भी कई नेता सह्रिक होकर भाईचारे का सन्देश दिया |

https://youtu.be/DWmH9Y6b6QM

 

 

यहां तक कि प्रशासनिक महकमे के भी काफी बड़े बड़े अफसर इस दावते इफ्तार में शामिल होकर आम आवाम के साथ बहतर तालमेल को आगे जारी रखने का सन्देश  दिया ,इस मौके पर हिलसा के आरक्षी  उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी ने कहा इस तरह के आयोजन से समाज में भाईचारा बना रहता है |

इस बीच विधायक राकेश कुमार ने कहा इस तरह के आयोजन से समाज में एकता बनी रहती है जो हमारे राज्य और देश को मजबूत करने का काम करती है |विधायक ने कहा कि रमजान के महीने में इफ्तार में शामिल होने वाले पर अल्लाह के नेमतें बरसती है कौमी एकता को बढ़ावा मिलता है |

राजद विधायक के दावते इफ्तार में इस्लामपुर के थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ,अंचलाधिकारी अनुज कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार के अलावे अगर राजनितिक हस्ती की बात करे तो गया के नव निर्वाचित विधान पार्षद रिंकू यादव ,अतरी के विधायक रंजीत कुमार ,जेडीयू के जिलाध्यक्ष शियाशरण  ठाकुर ,हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील के अलावे स्थानीय स्तर पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष युगेश्वर यादव , पूर्व जिला परिषद सदस्य मिथिलेश यादव ,प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम ,जिला परिषद उपाध्यक्ष अनुराधा देवी सहित कई  नामचीन हस्तियों ने इफ्तार  में शरीक होकर अमन और शांति का संदेश दिया |

You may have missed