भारत को एक बार फिर विश्वविजयी बनाने के लिए राज्यपाल गंगा प्रसाद अखंड भारत मानव सेवा महासंघ के सदस्यों को दिलायेगें शपथ

भारत को एक बार फिर विश्व विजयी बनाने के साथ साथ विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान को लेकर शुक्रवार को पटना के राज दरबार हाल में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे अखंड भारत मानव सेवा महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र प्रसाद ने बिहार ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने के युवाओं का आह्वान करते हुए इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया |डॉ सुरेन्द्र ने कहा कि आज जरुरत है कि भारत विश्व की अगुआई करे और इसके लिए पुरे भारत वासी को तैयार होना पड़ेगा खासकर बिहार के युवाओं को सबसे पहले आगे आना होगा क्योंकि बिहार का इतिहास रहा है कि जब भी इस देश  में कोई बड़ी क्रांति हुई है तब उसका आगाज बिहार से ही हुआ है इसलिए एक बार फिर हम बिहारी भारतवासी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आगे आयें ,डॉ सुरेन्द्र ने मिडिया भाइयों को आह्वान करते हुए कहा कि आपकी भाषा और आपकी लेखनी में इतनी शक्ति है कि आप अखंड भारत अभियान को जन जन तक पहुंचा सकते है और जोश और जूनून पैदा कर सकते हैं |

डॉ सुरेन्द्र ने शनिवार को पटना में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में पुरे बिहार वासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप इस कार्यक्रम में आकर इस अभियान से जुड़ें और बिहारी होने का फर्ज निभाएं ,उन्होंने  कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि पटना स्थित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में बिहार के नव निर्वाचित विधान पार्षदों को सम्मानित किया जाएगा और उनके विचार लिए जायेगें साथ ही सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद अखंड भारत मानव सेवा महासंघ के सदस्यों को शपथग्रहण भी करायेगें इसके अलावे ”समृधि की ओर बिहार ”पुस्तक का विमोचन भी करेगें |

 

 

 

You may have missed