प्रधानमंत्री निधि ऋण योजना के अंतर्गत बिहारशरीफ के 1600 फुटपाथियौ को 10,000 का लोन मिला

बिहारशरीफ के कारगिल चौक मोड एवं खंदक मोड की मार्केट कमेटी बैठक कर बनाई गई। बैठक में वेंडिंग जोन पहचान पत्र सस्ते दर पर कर्ज देने स्थाई जगह चिन्हित करने रोजगार आवास स्वास्थ्य सुरक्षा की उत्तम प्रबंध आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।कारगिल चौक मोड़ की बैठक फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी के नेतृत्व में की गई इस मौके पर फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि अब तक बिहारशरीफ में 5700 फुटपाथियौ का सर्वे हो चुका है। जिसमें से 2500 फुटपाथियों के लिए पहचान पत्र बन चुका है इसमें से 1000 फुटपाथियों को पहचान पत्र मिल चुका है प्रधानमंत्री निधि ऋण योजना के अंतर्गत बिहारशरीफ के 1600 फुटपाथियौ को 10,000 का लोन ले चुके हैं यह जानकारी नगर निगम द्वारा दिया गया है बिहारशरीफ में नगर निगम द्वारा मार्केट कमेटी गठन की जिम्मेदारी कमेटि ऑनाइजर दीनानाथ वर्मा को दी गई है इनके नेतृत्व में पूरे बिहारशरीफ के चौक चौराहों पर मार्केट कमेटी बनाई जा रही है इसी के अंतर्गत आज कारगिल चौक मोड़ एवं खंदक मोड़ पर मार्केट कमेटी बनाई गई खंदक मोड़ के कमेटी की अध्यक्षता किशोर साव ने की।खंदक मोड़ कमेटी में ठेला फुटपाथ मेडर्स युनियन के जिला महासचिव पाल बिहारी उपस्थित थे एवं बैठक को संबोधित किए। इस मौके पर किसान नेता महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।कारगिल चौक मोड़ मार्केट कमेटी के अध्यक्ष आजाद प्रसाद सचिव नरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष मनोज केवट सदस्य नीतीश कुमार चंद्रदीप केवट वीरेंद्र प्रसाद गीता देवी कांति देवी सरजू केवट रंजीत कुमार गौतम कुमार संजय प्रसाद मोती लाल केवट बनाए गए खंदक मोड़ मार्केट कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार सचिव नागेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार सदस्य वैशाखी पासवान संजू मालाकार राजेंद्र महतो गूरेस साव सतीश मालाकार रंजीत मालाकार गोरेलाल बनाए गए।

You may have missed