दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा नया समाहरणालय भवन-आयुक्त

आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री कुमार रवि ने आज पटना समाहरणालय परिसर में प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन का स्थलीय भ्रमण किया। उन्होेने सम्पूर्ण परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया तथा कार्य में प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के पश्चात आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग श्री रवि ने स्थल पर समीक्षा बैठक की तथा पदाधिकारियों को निदेश दिया।

गौरतलब है कि स्थल पर अवस्थित भू-अर्जन कार्यालय, एनआईसी, जिला कल्याण कार्यालय, जिला पदाधिकारी का कार्यालय, जिला निबंधन कार्यालय, जिला परिषद् कार्यालय, जिला अभियंता संगठन भवन तथा गोदामों को पूर्व में तोड़ा जा चुका है।

आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निम्नलिखित निदेश निर्गत किया गया:-

* कार्यपालक अभियंता, पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल स्थल चिन्ह्ति/निर्माण कर रिकॉर्ड रूम, बार एसोशिएशन भवन, सदर अनुमंडल कार्यालय, स्टैम्प वेंडर कार्यालय तथा दस्तावेज भवन के स्थानांतरण की त्वरित कार्रवाई करें।

* वन प्रमंडल को संयुक्त स्थलीय जाँच प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। स्थल पर कुल 48 पेड़ है जिसमें 21 पेड़ का स्थानांतरण तथा एक पेड़ का पातन अनिवार्य है। 26 पेड़ यथावत रहेगा। इसके आलोक में वन प्रमंडल पदाधिकारी को अनापत्ति प्रमाण-पत्र अविलंब जारी करने का निदेश दिया गया।

* महाप्रबंधक, पेसू को कार्य स्थल पर अवस्थित एचटी/एलटी विद्युत लाईन एवं विद्युत पोल का शीघ्र रिरूटिंग करने का निदेश दिया गया।

* भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं मुख्य वास्तुविद को जीएफसी नक्शे का अनुमोदन कर अविलंब उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

* पटना नगर निगम को स्थल पर अवस्थित पानी टंकी को शीघ्र स्थानांतरित करने का निदेश दिया।

* परियोजना के परामर्शी ‘‘जायसवाल एण्ड एसोसिएट’’ को सभी नक्शे को अविलंब उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

आयुक्त श्री रवि ने कार्यकारी एजेंसी को जर्जर भवनों का डिस्मैंटलिंग कार्य अविलंब पूर्ण करने तथा नव निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण पूर्ण करने का निदेश दिया ।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गंगा नदी के किनारे अवस्थित यह परिसर स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। उच्च तकनीकों पर आधारित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केन्द्र होगा। जिलेवासियों के लिए यह वन-स्टॉप सॉल्युशन का काम करेगा। एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय अवस्थित रहेंगे। इससे कार्य-संस्कृति और सुदृढ़ होगी तथा नागरिकों को अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी।

आयुक्त श्री रवि ने भवन निर्माण विभाग के संरचना प्रमंडल सं.-1 के कार्यपालक अभियंता श्री गौतम कुमार को त्वरित गति से निर्माण कार्य करने का निदेश दिया है। साथ ही उन्होंने सम्बद्ध एजेंसी को भी तत्परता से कार्य करने को कहा है।

गौरतलब है कि इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के निर्माण प्रमंडल-1 द्वारा किया जा रहा है।कुल बिल्ट-अप एरिया 38812 वर्ग मीटर है।परिसर के पूर्ण होने में दो साल लगेगा। एग्रीमेन्ट मूल्य 153 करोड़, 53 लाख, 14 हजार एवं 509 रुपये है।

विदित हो कि प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर मे गंगा नदी एवं दक्षिण में गाँधी मैदान है। इसका डिजायन विद्यमान एवं आधुनिक वास्तुशैली का सरलीकृत मेल है। इसका निर्माण पीरियड शैली में किया जाएगा। मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होगा।समाहरणालय में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा पाँच फ्लोर होगा। सबसे ऊपरी तल पर जिला पदाधिकारी का प्रकोष्ठ रहेगा। केन्द्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक- एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक तथा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस एवं बहुउपयोगी भवन ब्लॉक रहेगा। एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा चार फ्लोर होगा।

सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा। परिसर में एक केन्द्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी होगा। अंडरग्राउण्ड एवं खुला पार्किंग भी रहेगा। पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश एवं हवा की सुविधा रहेगी। भवन वीआरवी प्रणाली आधारित केन्द्रीकृत एयर कंडिशनर से लैस रहेगा। कैन्टीन एवं बैंक की भी सुविधा रहेगी।

प्रस्तावित नया समाहरणालय भवन परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग एवं लगभग 240 बेसमेन्ट पार्किंग की सुविधा रहेगी। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इस परिसर में उत्कृष्ट मापदण्डों का अनुपालन किया जाएगा। सीसीटीवी सर्विलैन्स, अत्याधुनिक अग्नि सुरक्षा तंत्र, प्रवेश-निकास कन्ट्रोल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, भूकम्प रोधी संरचना तथा आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा से यह भवन लैस रहेगा। 200 से 225 की संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। 200 लोगों के बैठने के लिए एक कॉन्फ्रेन्स रूम, 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेन्स रूम तथा 40 लोगों के लिए एक अन्य कॉन्फ्रेन्स रूम रहेगा। सभी कॉन्फ्रेन्स रूम प्रोजेक्टर एवं ऑडियो-विजुअल प्रणाली से सुसज्जित रहेगा। परिसर में चार उद्यान रहेगा जिसका कुल हरित क्षेत्र लगभग 3,484 वर्गमीटर होगा। मानदण्डों के अनुसार रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा ऊर्जा संरक्षण हेतु सोलर पैनल अधिष्ठापित की जाएगी।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि विकास के प्रति सरकार का दृष्टिकोण मानवीय एवं पर्यावरण के अनुकूल है। इस भवन के निर्माण से आम जनता को सर्वाेत्तम सुविधाएँ प्राप्त होंगी।

आयुक्त श्री रवि ने संबंधित अधिकारियों को प्रदत्त निर्देशों का त्वरित एवं तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

इस अवसर पर आयुक्त के साथ जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुलतानिया, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर श्री नवीन कुमार, आयुक्त के सचिव श्री एसएम कैसर सुल्तान, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्वनारायण यादव, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जिला पंचायत राज पदाधिाकरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर, कार्यपालक अभियंता संरचना प्रमंडल सं.-1, भवन निर्माण विभाग श्री गौतम कुमार एवं अन्य भी उपस्थित थे।

You may have missed