ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा आज निबंधन कार्यालय, दानापुर का निरीक्षण किया गया एवं लोगों से बात कर फ़ीडबैक लिया गया

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज अनुमंडल कार्यालय, दानापुर का नियमित निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहाँ स्थित लोक सेवा केंद्र, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, आपूर्ति शाखा सहित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की, उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनके दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी ली।

1. अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर श्री विक्रम विरकर द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि अनुमंडल कार्यालय, दानापुर की स्थापना वर्ष 1945 में की गई थी। इस अनुमंडल अंतर्गत कुल चार प्रखंड/अंचल यथा दानापुर, मनेर, बिहटा एवं नौबतपुर आता है। ये सभी प्रखंड एवं अंचल अपने-अपने निजी निर्मित भवन में अवस्थित है।

2. अनुमंडल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विभिन्न सेक्शन के कार्यों का अवलोकन किया। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर श्री विक्रम विरकर द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने स्थापना, लेखा, अंकेक्षण, नजारत, आपूर्ति, राजस्व, कल्याण, आपदा प्रबंधन, विधि, सेवापुस्त का संधारण, रोकड़ बही, पेंशन नीलामपत्र, लोक सूचना का अधिकार, जन शिकायत सहित विभिन्न संचिकाओं/पंजियों को देखा तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया।

3. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि अनुमंडल कार्यालय में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 में प्राप्त 44 आवेदनों में से 43 को निष्पादित कर दिया गया है। शेष एक प्रक्रियाधीन है। अपीलीयवाद में प्राप्त 114 आवेदनों में 110 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है तथा 04 प्रक्रियाधीन है। डीएम डॉ. सिंह ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए शेष आवेदनों को भी नियत समय-सीमा के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया।

4. बिहार मद्य-निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत 160 वाहनों की नीलामी की गई तथा नीलामी की गई वाहनों के विरूद्ध 1,06,22,243/- (एक करोड़, छः लाख, बाईस हजार, दो सौ तेंतालीस) रुपये की राशि जमा की गई। दिनांक 05.03.2022 के पश्चात एमएसटीसी के माध्यम से वाहनों की नीलामी की जाती है।

5. अनुमंडल कार्यालय अंतर्गत आरटीपीएस काउण्टर द्वारा वर्ष 2022 में 8,442 प्राप्त आवेदनों में से 8,128 को निष्पादित किया गया है। यह प्राप्त आवेदनों का 96.3 प्रतिशत है। इसमें जाति, आय, निवास, ईडब्ल्लूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा नॉन-क्रिमिलेयर शामिल है।

6. अनुमण्डल कार्यालय द्वारा निर्गत 5,958 राशन कार्डों में से शत-प्रतिशत का वितरण कर दिया गया है। डीएम ने अनुमण्डल अनुश्रवण समिति की बैठक नियमित तौर पर करने का निदेश दिया।

7. अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुमण्डल कार्यालय अन्तर्गत सभी कर्मचारियों एवं कार्यालय परिचारियों का सेवापुस्त संधारित है। इसका जून, 2022 तक सत्यापन किया गया है।

8. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सामान्यतः कार्यालय प्रबंधन की स्थिति अच्छी पाई गई। कार्यालय में अन्य पंजियों के साथ-साथ आवेदन पंजी संधारित है, जो प्रशंसनीय है। अनुमण्डल कार्यालय की सुदृढ़ कार्य-संस्कृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने आम लोगों के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार लोक शिकायत निवारण कार्यालय को हस्तांतरित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने भू-समपरिवर्तन के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया।

9. डीएम डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वीकृत बल के विरूद्ध रिक्ति के आलोक में पत्राचार करने का निदेश दिया। उन्होंने विशेष प्रयास कर अग्रिम राशि का समायोजन करने का निदेश दिया।

10. जिलाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में वादों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। भूमि विवाद निराकरण वाद में 23 वाद लंबित है, दाखिल-खारिज अपील वाद में 42 लंबित वाद है तथा सीमांकन अपील वाद में 6 वाद लंबित हैं। डीएम डॉ. सिंह ने लंबित वादों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया।

11. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, दानापुर में प्राप्त परिवादों के निवारण की समीक्षा की गई। विगत 30 कार्य दिवसों से अधिक लंबित मामलों की संख्या 35 है, 45 कार्य दिवसों से अधिक लंबित मामलों की संख्या 32 एवं 60 कार्य दिवसों से अधिक लंबित मामलों की संख्या 2 है। डीएम डॉ सिंह ने निर्धारित समय सीमा में लोक शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निवारण करने का निर्देश दिया।

12. अनुमंडल कार्यालय के नियमित निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने अवर निबंधन कार्यालय, दानापुर एवं प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय, दानापुर का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा आम लोगों से बातकर फीडबैक प्राप्त किया गया।

13. विदित हो कि डीएम डॉ. सिंह द्वारा नियमित तौर पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड-स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण तथा कार्यों का अनुश्रवण किया जाता है। विगत पन्द्रह दिनों में उन्होंने दो अनुमंडलों तथा तीन महीना के अंदर चार में से तीन कोषागारों का निरीक्षण किया है। साथ ही उनके द्वारा कई कार्यालयों, प्रखंडों तथा पंचायतों का भी निरीक्षण किया जाता है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

You may have missed