गोपालगंज में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकान पर दिन-दहाड़े बरसायी गोलियां

न्यूज़ डेस्क:-  गोपालगंज में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकान पर दिन-दहाड़े गोलियां बरसा कर सनसनी फैला दी. फायरिंग में किराना व्यवसायी की जान बाल-बाल बची| घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार की है फायरिंग के बाद बथुआ बाजार में अफरातफरी मच गयी, वहीं घटना से गुस्साये व्यवसायियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ बथुआ-समउर स्टेट हाइवे को जामकर दिया है

जानकारी के मुताबिक आज सुबह बथुआ बाजार में मनोज साह की किराना दुकान पर बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी है. फायरिंग में किराना व्यवसायी ने भागकर अपनी जान बचायी कुछ ही देर बाद दुबारा दूसरी बाइक से दो और नकाबपोश अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी, एक घंटे के अंतराल में लगातार दो बार फायरिंग किये जाने से पूरे बाजार में दहशत फैल गयी|

काजीपुर गांव के रहनेवाले पीड़ित किराना व्यवसायी के मनोज साह के अनुसार फोन पर अपराधियों ने 20 दिन पूर्व 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसको लेकर फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, व्यवसायियों की मांग पर किराना व्यवसायी की जान खतरे में देख एसपी आनंद कुमार के आदेश पर दो सुरक्षाकर्मी मुहैया करा दिया गया, लेकिन फायरिंग की हुई वारदात के वक्त दोनों सुरक्षाकर्मी नहीं थे उधर, पुलिस ने भी अबतक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया| जिससे पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने दुबारा बथुआ बाजार के किराना व्यवसायी की प्रतिष्ठान पर हमला बोल दिया|

फिलहाल बथुआ बाजार के नाराज व्यवसायियों ने पुलिस के खिलाफ बाजार को बंद कर दिया है. मीरगंज-समउर स्टेट हाइवे पर सुबह से ही परिचालन ठप है| डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं,वहीं स्थिति को देखते हुए फुलवरिया के अलावा उचकागांव, मीरगंज और श्रीपुर ओपी की पुलिस को तैनात किया गया है, इसके अलावा मजिस्ट्रेट के रूप में उचकागांव और फुलवरिया बीडीओ की तैनाती की गयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed