जिलाधिकारी, पटना ने जेपी गंगा पथ सहित कई निर्माणाधीन योजनाओं का ऑन स्पॉट निरीक्षण किया

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पटना सिटी में निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, खानकाह मुनिमिया, मित्तन घाट तथा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी के निर्माणाधीन आवास के कार्यों का निरीक्षण किया गया और इसे समय से पूरा करने का निदेश दिया।

सर्वप्रथम पूर्वाह्न 10.30 बजे जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ के गायघाट प्वाईंट का निरीक्षण किया गया। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सूचित किया था कि यहाँ स्थानीय लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर जमीन की नापी कराकर अवरोध को दूर कर दिया गया है। नापी में स्थानीय लोगों द्वारा दावा की जा रही जमीन सरकारी प्रमाणित हुई है। उसके बाद डीएम द्वारा कंटाही घाट का निरीक्षण किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने उप महाप्रबंधक, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को तीव्र् गति से काम पूर्ण करने का निदेश दिया।

‘‘ विकसित बिहार के सात निश्चय’’ के अंतर्गत पटना सिटी अनुमंडल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण किया जा रहा है।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गुंलजारबाग, पटना-7 के परिसर में प्रशासनिक भवन एवं कर्मशाला भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 31.17 करोड़ रुपया है। दिनांक 25.05.2022 को कार्य प्रारंभ हुआ है। कार्य समाप्ति की तिथि दिनांक 24.11.2023 है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल को निर्धारित तिथि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का निदेश दिया।

पटना सिटी में श्रम संसाधन विभाग, बिहार अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 26.42 करोड़ रुपया है। दिनांक 05.05.2022 को कार्य प्रारंभ हुआ है। कार्य समाप्ति की तिथि 04.11.2023 है। डीएम डॉ. सिंह ने स्थल भ्रमण कर कार्य में प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल को निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा खानकाह मुनिमिया, मित्तन घाट का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया था कि खानकाह मुनिमिया में समय-समय पर काफी भीड़ होती है। इसके दक्षिण तरफ शहरी क्षेत्र का सड़क काफी संकीर्ण है। डीएम डॉ. सिंह ने बताया कि आम लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जनहित में गायघाट से कंगन घाट तक निर्मित पुराना गंगा पथ से खानकाह मुनिमिया को सम्पर्कता प्रदान की गई है। डीएम ने खानकाह मुनिमिया में गेस्ट हाउस निर्माण में फिनिशिंग कार्य एवं फर्नीचर संबंधी कार्य हर हालत में एक महीना में पूर्ण करने का निदेश दिया।

 

डीएम डॉ. सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी का वर्तमान आवास जेपी गंगा पथ के एलाईनमेंट में आ रहा था। डीएम डॉ. सिंह ने उन्हें 15 अगस्त, 2022 तक नये आवास में स्थानांतरित करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल तथा उप महाप्रबंधक, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को त्वरित गति से कार्य करने का निदेश दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, पटना सिटी, उप महाप्रबंधक, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल एवं अन्य भी उपस्थित थे।

You may have missed