हावड़ा- देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस अब आरा जं. स्टेशन पर भी रुकेगी , हरी झंडी दिखाकर,किया गया शुभारम्भ

रविवार को आरा जं. स्टेशन पर,श्री आर.के.सिंह, माननीय् विधुत् , नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, यात्रियों की सुविधा हेतु हावड़ा और देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12328 हावड़ा – देहरादून – हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर, हरी झंडी दिखाते हुए रवाना कर , इस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ किया गया।


गाड़ी संख्या -12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 16.24 बजे आरा पहुंचेगी और 16.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 21.35 बजे आरा पहुंचेगी और 21.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय् मंत्री ने आरा जं. स्टेशन पर , रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित इस ट्रेन के आरा जं. स्टेशन पर ठहराव दिए जाने हेतु,माननीय् रेलमंत्री,श्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद दिए।


इस ट्रेन के आरा स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को देहरादून तथा हावड़ा जाने में काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा आम यात्री भी मौजूद रहें।
****

You may have missed