गया मे फल्गु नदी पर बने रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण

गुरुवार को गया के फल्गु नदी पर बने देश के सबसे बड़े रबर डैम और स्टील ब्रिज का लोकार्पण किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का विधिवत उद्घाटन कर दिया इस दरमियान मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित दर्जनभर मंत्री, विधायक ,सांसद ,पूर्व विधायक और पूर्व सांसद मौजूद रहे स्टील बीज के माध्यम से लोग विष्णुपद से गया जी से सीताकुंड जा सकेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही रबर डैम  का नाम गयाजी डैम रखा है और 311 करोड़ की लागत से बने इस रबर डैम का  22 सितंबर 2020 को  विधिवत शिलान्यास भी नीतीश के हाथों ही सम्पन्न हुआ  था जो आज पूरा होने के बाद उन्हीं के द्वारा उद्घाटित किया गया वैसे इसे अक्टूबर 2023 में पूरा किया जाने का लक्ष्य था लेकिन मुख्यमंत्री के विशेष आग्रह पर पितृ पक्ष 2022 के पहले इसे पूरा कर लिया गया

इस बार 9 से 25 सितंबर तक के पितृपक्ष मेला का आयोजन हो रहा है और इसमे लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके लिए सरकारी स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है

You may have missed