जिले के ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग हेतु चरणबद्ध ढंग से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाया जाएगा: डीएम

जिलाधिकारी, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला-स्तरीय समन्वय समिति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। वे आज समाहरणालय स्थित सभागार में समिति की बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

इस बैठक में समिति के सदस्य सचिव-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु विभागीय निदेशों के आलोक में प्रतिवेदन उपस्थापित किया गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु चयनित एजेंसियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्णय लिया गया। विदित हो कि यह कार्य ब्रेडा के तकनीकी सहयोग से किया जाना है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सुशासन के कार्यक्रम, 2020-25 के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय के तहत ‘‘स्वच्छ गॉव-समृद्ध गॉव’’ के अंतर्गत सभी गॉव में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाए जाने का प्रावधान है। साथ ही इसके नियमित अनुरक्षण की भी व्यवस्था की जानी है।

योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु पटना जिले के लिए विभाग द्वारा तीन एजेंसियों का चयन किया गया है। इन एजेंसियों का नाम मेसर्स केएलके वेंचर्स प्रा0 लि0, मेसर्स श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन एवं मेसर्स फोटोनिक्स वाटरटेक प्रा0 लि0 है।

बैठक में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए इन एजेंसियों को सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु अनुमंडल आवंटित किया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को वार्ड का चयन, प्राथमिकता निर्धारण एवं राशि की उपलब्धता के अनुसार प्रशासनिक स्वीकृति के लिए तीव्र गति से कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने एजेंसियों के प्रतिनिधियों को आवश्यक प्रक्रिया पूर्णता के पश्चात ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग हेतु चरणबद्ध रूप से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नियमित तौर पर सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन, कार्यशीलता की समीक्षा एवं अनुश्रवण करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रावधानों के अनुसार सभी गॉवों में सोलर स्ट्रीट लाईट के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना’’ तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लक्ष्य के अनुरूप जिले के ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग हेतु चरणबद्ध ढंग से सोलर स्ट्रीट लाईट लगाया जाएगा। इसका अधिष्ठापन प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक पथों/गलियों में पूर्व से अधिष्ठापित एवं सर्वेक्षित विद्युत वितरण पोल पर एंगल लगाकर पांच मीटर की ऊँचाई पर किया जाएगा।

ग्राम पंचायत के टोलों/वसावट क्षेत्रों में सड़कों/गलियों को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक उपयोग हेतु औसतन 10 सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित किए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में सोलर लाईट के अधिष्ठापन हेतु सर्वेक्षण सूची को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के समक्ष रखा जाएगा, जिसके आधार पर समिति सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन स्थानों को अनुमोदित करेगी।

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा चयनित स्थान के अलावा, ग्राम पंचायत अपने स्तर से 10 वैसे सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन स्थानों का चयन कर सकेगी जो वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की अनुमोदित सूची में नहीं है। ये स्थान पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, खेल-कूद का आयोजन स्थल, हाट-बाजार आदि होगा। ऐसे 10 स्थानों का चयन ग्राम पंचायत की बैठक (कार्यकारिणी समिति) में किया जाएगा।

सोलर स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन हेतु ग्राम पंचायत की बैठक में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदित सूची एवं 10 अतिरिक्त स्थानों से संबंधित सूची ग्राम पंचायत की बैठक में अनुमोदित की जाएगी। इसके आधार पर ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत स्तर पर एक समेकित सूची तैयार की जाएगी जो ग्राम पंचायत सचिव एवं मुखिया द्वारा हस्ताक्षरित होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार की गई सूची प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जाएगी। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची को प्रखंड स्तर पर समेकित करेंगे एवं इसे जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्राप्त प्रखंड-स्तरीय सूची को जिला-स्तर पर समेकित करते हुए इसे ब्रेडा के जिला-स्तरीय नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि योजना के संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन ब्रेडा द्वारा किया जाना है।

सोलर स्ट्रीट लाईट के पांच वर्ष तक रख-रखाव की जिम्मेदारी अधिष्ठापन एजेंसी की होगी। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कार्यान्वयन एजेंसी सतत तौर पर सोलर स्ट्रीट लाईट का सफल संचालन सुनिश्चित करेगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का त्वरित गति से क्रियान्वयन करना होगा।

 

You may have missed