विवादित ब्यान के मामले मे महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने खेद जताया

बीते मंगलवार को ‘सशक्त बेटी समृद्ध बिहार’ विषय पर यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसका उद्घाटन विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने किया था। कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बमराह और यूनिसेफ बिहार की प्रमुख नफीसा मौजूद थी। कार्यक्रम दौरान एक छात्रा के द्वारा सेनेटरी पैड को लेकर सवाल किये गये। इसके जवाब में हरजोत कौर बमराह ने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग कर दिया कि वह विवादास्पद हो गया। विवादित बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में जहां भूचाल पैदा कर दिया है वहीं आम लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। इसके बाद हरजोत कौर बमराह अपने बयानों के लिए खेद प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना आहत हुई है तो मैं खेद प्रकट करती हूं। मेरा उद्देश्य किसी को नीचा दिखाने का नहीं था।

You may have missed