पप्पू यादव मुजफ्फरपुर में आँख गवाने वाले मरीजों से मुलाक़ात कर आर्थिक मदद की और सरकार पर गंभीर आरोप लगाये

 न्यूज़ डेस्क –  मुजफ्फरपुर जिला के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आंख निकाले गए मरीजों से जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू  यादव ने मुलाकात की है और उनकी समस्या सुने इस दौरान उन्हने  एक गरीब मां को दवाई के लिए आर्थिक मदद भी किया सभी मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनने के बाद  एसकेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट से भी वार्ता की है ।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले करीब दो दर्जन लोगों का ऑपरेशन किया गया था और उसमे इन्फेक्शन होने की वजह से कई लोगों के आँखे पूरी तरह से खराब हो गयी थी ,कई  लोगों को आँखे भी निकालनी पड़ी जिसके बाद पीड़ित के घरवाले काफी परेशान थे ,बाद में सरकार की और से उन सभी पीड़ितों का इलाज सरकारी होस्पिटल में करवाया गया जो आज भी चल रहा है |

इधर पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर में उन सभी पीड़ितों से मिलकर उन्हें शंतावना दी और आर्थिक मदद भी |इस दौरान pappu  यादव ने सरकार की चिकित्सा व्यवथा को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि बिहार सरकार के पास किसी भी तरह के आपातकाल से निबटने की कोई तैयारी नहीं है यहाँ तक कि छोटे मोटे रोगों पर काबू पाने की कोई व्यवस्था नहीं है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed