मेरी महत्वाकांक्षा बिहार के मुख्यमंत्री बनने से बहुत बड़ी है – प्रशांत किशोर

जन सुराज अभियान के 71वें दिन पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के बरहरवा फतेह मोहम्मद पंचायत में प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस राज्य को बेहतर बनाने के संकल्प के साथ निकलें हैं, उसकी समस्या जमीन पर उतर कर देखने आए हैं कि आपकी तकलीफ क्या है आपको किन बातों से परेशानी है। आगे उन्होंने कहा कि आखिर 40 सालों में बिहार आज भी देश के सबसे पिछड़े राज्यों में क्यों शामिल हैं। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा बिहार की सारी समस्याएं पेड़ की टहनी के सामान है और उसकी मूल समस्या का समाधान जड़ में हैं। इसलिए एक बार अच्छी सरकार आने से जड़ का समाधान हो जाए तो पेड़ की टहनियों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा।

इसके पूर्व जन सुराज पदयात्रा के 70वें दिन खदुआ चैनपुर पंचायत के बैरिया ग्राम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा बहुत लोग कहते हैं कि हम बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन उनको बता देते हैं कि आज देश में 6 ऐसे मुख्यमंत्री है जिनके बनने में हमने कंधा लगाया है । हम मुख्यमंत्री बनने नहीं आए हैं, बल्कि मेरा सपना है कि अपने जीवनकाल में बिहार को देश के सबसे पिछड़े राज्य से देश के सबसे अग्रणी व समृद्ध राज्य के रूप देखें। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा यह सपना है कि अपने जीवनकाल में गुजरात, महाराष्ट्र, केरल से लड़के काम करने बिहार में आएं, तब मानेंगे बिहार में असली विकास हुआ है।

You may have missed