समाजवादी और गांधीवादी होने का ढोंग करते हैं नीतीश कुमार, उनके करीबी अफसर और मंत्री खुद पीते हैं शराब: प्रशांत किशोर

शिवहर में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है। पदयात्रा के दौरान हमने देखा लोग गांव में आसानी से शराब पी रहे हैं। नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग ही शराब का सेवन करते हैं। उनके मंत्री पीते हैं इसमें कोई नई बात नहीं है। जब कोई शराब नहीं पी रहा है तो छपरा में 70 लोगों की मौत कैसे हुई। यहां तक नीतीश कुमार के मंत्री-विधायक मृतकों के परिजनों से मिलने तक नहीं जा रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार यदि आप गांधीजी को जरा भी जानते हैं तो दिखा दीजिए जहां महात्मा गांधी ने राज्य में शराबबंदी लागू करने को लेकर बात कही हो। आगे प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी सुविधा के अनुसार गांधीजी का इस्तेमाल करते हैं। कभी असुविधा होती है तो भाजपा के साथ बैठ जाते हैं, अगले दिन समाजवादी बनकर फिर लालू जी के साथ बैठ जाते हैं। नीतीश कुमार समाजवाद का ढोंग करके, अब शराबबंदी लागू कर गांधीवादी बनने की कोशिश कर रहे हैं।

You may have missed