रालोजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा ने गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच प्रदेश कार्यालय में कम्बल वितरण किया

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डाॅ स्मिता शर्मा के द्वारा सैंकड़ों गरीब, दलित महिलाओं को कम्बल वितरण किया। डाॅ स्मिता शर्मा ने कहा ने मीडिया को कहा कि इस कड़ाके की ठंड में राज्य सरकार के द्वारा अभी तक चैक चैराहे पर प्रचुर मात्रा में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण ठंड से अभी तक सैकड़ों लोगांे की मौत हो गई है लेकिन सरकार गरीब लोगों को भाग्य भरोसे से छोड़ दिया है, आगे उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय लोजपा महिला प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश के हरेक जिला मेें गरीब और जरूतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि वितरण समारोह में रालोजपा युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि रालोजपा हरेक वर्ष इस तरह का कार्य करती है जिससे जरूरतमंद एवं गरीबों को मदद मिल रहा है, और कहा कि जो काम सरकार को करना है चाहिए वह काम आज रालोजपा कर रही है। आगे श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि आज कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, राधाकान्त पासवान, महिला उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा, करूणा कुमारी, लक्ष्मी सिन्हा, राधा देवी, पुष्पा शर्मा, शांति देवी, मोना देवी, ममता शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed