चिराग पासवान ने तंजानिया स्थित सेरेंगेति राष्ट्रीय उद्यान का किया भ्रमण

तंजानिया दौरे के अंतिम दिन लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिड़ला  और संसद प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य सदस्यों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान  ने विश्व धरोहर में से एक तंजानिया स्थित सेरेंगेति राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया।

 


यह पार्क पारिस्थितिक और सांस्कृतिक रूप से विविध है और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। इस पार्क की विशेषता है कि मौसम के अनुकूल यहां के पशु पक्षी प्रवास कर दूसरी जगहों पर जाते है जो कि अपने आप में एक अजूबा है। उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी

You may have missed