Paytm एजेंट ने पटना के एक दुकानदार को फर्जी तरीके से 50 हजार का लगाया चूना

‘पेटीएम’ स्टॉल करने वाले एक एजेंट के द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। एक बड़े व्यवसायी के नाम पर पचास हजार का लोन निकाल लिया गया है। व्यवसायी ने कदमकुआं थाना में इसकी लिखित शिकायत कर पूरे मामले की छानबीन और कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। फर्जीवाड़ा का शिकार हुए सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक) व्यवसायी बिनय कुमार की चुड़ी माकेर्ट में ‘स्वप्न स्टोर’ नाम की दुकान है। बिनय कुमार के अनुसार दुकान में प्रकाश नामक व्यक्ति ने ‘पेटीएम’ स्टॉल किया था। 18 महीने बाद बीते वर्ष दो दिसंबर को प्रकाश पुन: दुकान में आया और ज्यादा ट्रांजेक्शन होने की बात बताकर फिर से पेटीएम अपडेट करने की बात कही और आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो समेत अन्य आईडी का स्कैन कराया। इसके बाद फर्जी तरीके से मेरे दस्तावेज का दुर्पयोग कर आदित्य बिड़ला के पोस्टपेड से पचास हजार लोन निकाल लिया गया। जानकारी मिलने पर प्रकाश से संपर्क करने की कोशिश की तो बीते 13 जनवरी तक प्रकाश ने फोन रीसीव किया। लेकिन बीते 14 जनवरी के बाद से फोन उठाना बंद कर दिया है। पीड़ित बिनय कुमार ने बताया कि आदित्य बिड़ला फाइनान्स पोस्टपेड पेटीएम की जांच और छानबीन अपने स्तर से की तो पता चला कि ब्लू विंड होलीडे 15 एम/4 फ्रांट एसबीआई, डाबली, कानपुर- ट्रेवल एजेंसी के पास लोन ट्रांसफर किया गया है।

You may have missed