चुनाव के समय अगर कोई नेता पैसा दे तो रख लीजिए, लेकिन उसे दीजिए जो आपके बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए काम करे: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप 500 रुपये लेकर किसी मुखिया को चुनते है तो मुखिया लूटेगा नहीं तो क्या ईमानदारी से काम करेगा। मुखिया को भी पता है कि जो पैसे लेकर वोट देते हैं, उनको इससे ज्यादा कुछ चाहिए भी नहीं। आप ये बताए की 500 रुपये में क्या आपका जीवन चल पायेगा, लेकिन यदि कोई पैसा दे रहा है तो उससे पैसा लीजिए उसके बाद वोट किसी ढंग के आदमी को दीजिए, जो आपके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम करे। नेता तो 500 रुपये में आप से वोट ले लेता है और आपका राजा बन जाता है।

आप कच्ची सड़कों पर घूमते रहते हैं। मैं हर बार यही कहता हूँ की जब तक आप अपने लिए या अपने बच्चों के भविष्य के बारे मे सोच कर वोट नहीं करेंगे, तो कोई आपको नहीं सुधार सकता है। नेता आएंगे, हर बार आप से झूठ बोलेंगे कि आप मुझे वोट दें मैं सुधार दूंगा, लेकिन वो आपको हर बार ठग लेते हैं। आप गरीबी से तभी निकल सकते है जब आप वोट देते समय सोचेंगे की कौन हमारे बच्चे के बारे में सोचेगा और कौन रोजगार देगा ? जब तक ये नहीं सोचेंगे तब तक आपको कोई नहीं सुधार सकता है।

You may have missed