सूबे के माध्यमिक और इंटर में विद्यालयों में साल के अंत तक शिक्षकों की बहाली पूरी कर ली जाएगी – शिक्षा मंत्री

बिहार राज्य के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साल के अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी यह घोषणा बिहार विधान परिषद में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने की उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए नए शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनाई जा रही है जो अंतिम चरण में है मंत्री यह भी घोषणा की कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी दरअसल भाजपा के प्रमोद कुमार के एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देने के क्रम में उन्होंने ए घोषणा की शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के विद्यालयों में नियुक्त महिला शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीव देने के संबंध में प्रस्तावित नियमावली भी विचाराधीन है नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली में व्यवस्था जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है शिक्षा मंत्री ने संजीव श्याम सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के नियम के तहत राज्य की महिला शिक्षकों को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश नियमावली प्रभावी है इस नियमावली में चाइल्ड केयर लीव का कोई प्रावधान नहीं है

शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य के सभी स्कूलों में बेंच और डेस्क की आपूर्ति हो जाएगी इसके लिए पचास लाख  आवंटित किए जा चुके हैं

You may have missed