क्या उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कराना चाहते अंचल अधिकारी_ पुपरी ?

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का लंबे समय से प्रतिनिधित्व करने वाले प्रो संजय कुमार सिंह विधान परिषद में शिक्षक, शिक्षण संस्थानों, एवं महत्वपूर्ण जन समस्याओं के निदान के दिशा में सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सराहनीय चर्चा में रहे हैं।
इस बीच पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में भेंडिंग जोन लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन में छह माह की जगह छह वर्ष बीत गए।अनुमंडल प्रशासन और अतिक्रमणकारीयो ने इस आदेश को छह वर्ष से टहलाने का कार्य किया।लेकिन मामला कंटेंप्ट में जाने के बाद नगर परिषद की ओर से अंचल अधिकारी पुपरी को अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत की मांग अनेकों पत्र_ पत्रांक के माध्यम से की गई है लेकिन अंचल अधिकारी नियम का हवाला देकर कान में तेल डाल रखा है।आश्चर्य की बात है कि अंचल अधिकारी से कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जनकपुर रोड ने भिखारी की भांति अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग कर रहे हैं दूसरी ओर अंचल अधिकारी राजा की भांतिअपनी मर्जी कर रखा है।


प्रो संजय प्रसाद सिंह ने इस गंभीर मामले को सदन में उठाने को संकल्पित हुए हैं और अब संभावना है कि फैसला हो जाएगा_अंचल अधिकारी और उच्च न्यायालय के बीच कौन सा आदेश अनुपालन होता है?
रिपोर्ट –  मदन मोहन ठाकुर,वरिष्ठ पत्रकार 

You may have missed