बिहार के लोगों ने 2019 में मोदी को विकल्प के अभाव में वोट दिया, अब लोग मिलकर अपना विकल्प बनाए, मैं उनकी मदद करूंगा: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नेता जाति की राजनीति नहीं कर रहे हैं, हम और आप जाति की राजनीति कर रहे हैं। आज बिहार की ये दशा अगर आप नहीं सुधारेंगे तो जीवनभर आपको भोगना पड़ेगा। आप बिहार की जनता को जागना पड़ेगा अपने लिए नहीं अपने बच्चों के लिए। अगर आप नहीं सुधरेंगे और इसी तरह जाति और धर्म के नाम पर वोट करते रहेंगे। तो जिस बदहाली में आपका जीवन गुजरा है उसी बदहाली में आपके बच्चे का भी जीवन गुजरेगा।

उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि प्रशांत किशोर आए हैं, वो बिहार की स्थिति सुधार देंगे। ऐसा नहीं है। जब तक आप नहीं सुधरेगे तब तक कोई भी बिहार को नहीं सुधार सकता। सब समस्या आपको पता है फिर भी आप उछल-उछल कर वोट उन्हीं मुद्दों पर करते आ रहे हैं। नीतीश जी मुख्यमंत्री हैं उनको वोट तो बिहार के लोगों ने ही दिया तभी वो मुख्यमंत्री बने। जब आपको पता है कि रोजगार नहीं है फिर भी 2019 में आप मोदी जी को वोट देकर जीत दिला दिए। आज आप कहते हैं कि विकल्प नहीं है तो आप लोग मिकर विकल्प बनाएं, हम आपकी मदद करेंगे।

You may have missed