मेरे विधायक रहते इस्लामपुर में शांति और सद्भाव बिगड़ने नहीं दिया जाएगा – राकेश कुमार रौशन

 रमजान के पवित्र और पावन अवसर पर इसलामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस बार भी  दावते – ऐ – इफ्तार का आयोजन किया गया | दावते-ऐ-इफ्तार का आयोजन इस्लामपुर पक्की तालाब पर स्थित कर्पूरी टाऊन हॉल में किया गया | इस अवसर पर हजारो की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के बच्चे ,बुजुर्ग के अलावे अन्य समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया ,इस आयोजन में आज उस समय जाति ,धर्म और संप्रदाय की दीवार टूट गयी जब दावते ए इफ्तार के वक्त हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे को बधाइयाँ देते देखे गये और एक साथ दावते ए इफ्तार मे शरीक हुए  ,इस नजारे को देख कर कोई ये मान नहीं सकता था कि हाल ही में नालंदा जिले में मुट्ठी भर लोग दो क़ौमों के बीच शांति मे खलल पैदा करने की कोशिस की थी |इस दरम्यान विधायक राकेश कुमार रौशन ने आज पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि उनके विधायक रहते इस्लामपुर मे शांति और सद्भाव बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिस भी कि तो उसे मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा | विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि कुछ लोग इसलामपुर की पुरानी विरासत को तोड़ने का असफ़ल प्रयास कर रहे हैं | जबकि दोनो समुदाय के लोग आपसी सहयोग तथा भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं |

दावते-ऐ-इफ्तार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ,अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन , सांसद कौशलेंद्र कुमार , विधायक जितेन्द्र कुमार , जिला परिषद उपाध्यक्ष अनुराधा कुमारी , पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव , पूर्व विधायक राजीव रंजन सहित नगर के गणमान्य लोग ,नेता ,समाजसेवी और पत्रकार भी शामिल हुए |

You may have missed