एनटीपीसी बरौनी द्वारा सिमरिया घाट में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बेगूसराय जिले में स्थित एनटीपीसी बरौनी द्वारा भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं।
स्वच्छता पखवाड़ा एवं LiFE (Life for Environment) अभियान के उपलक्ष पर शनिवार ( 27 मई) को एनटीपीसी बरौनी ने पास ही स्थित सिमरिया घाट में स्वच्छता अभियान चलाया । इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व श्रीमती रोली खन्ना (अध्यक्षा, मैत्री लेडिज क्लब) ने किया।

 


कार्यक्रम का मूल उद्देश्य, साफ-सफाई के प्रति अपनी भागीदारी देना एवं स्वच्छता की ओर जागरूकता का प्रचार करना था। कार्यक्रम के बारे में साझा करते हुये श्रीमती रोली खन्ना ने कहा कि, गंगा जी जैसे पवित्र प्रसिद्ध नदी के प्रति हम सभी न केवल धार्मिक तोर पर बल्कि स्वच्छता के प्रति भी ध्यान केद्रित करना चाहिए। उन्होंने यह भी साझा किया कि, आगे भी इस तरह की जागरूकता पहल मैत्री लेडिज क्लब के सौजन्य से जारी रहेंगे।


इस अवसर पर एनटीपीसी परियोजना के अधिकारीगण, मैत्री लेडिज क्लब के सदस्य एवं नगर परिसर के बच्चों ने भाग लिया।
चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी बरौनी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

You may have missed